November 22, 2024

बालको कर्मी पुत्र पर महिला ने वैधानिक कार्यवाही करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 15 सितंबर। बालको थानांतर्गत भदरापारा में निवासरत एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बालको कर्मी अपने ज्येष्ठ पुत्र के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को सौंपे ज्ञापन में गुरु घासीदास चौक भदरापारा निवासी महिला श्रीमती नरियल बाई ने कहा है कि उनके पति स्व. कलेश्वर दिव्या बालको प्लांट में कार्य करते थे। उनका स्वर्गवास 1998 में हो चुका है। परिवार की सहमति व शपथ पत्र के आधार पर उसके ज्येष्ठ पुत्र किशन दिव्या को अनुकंपा नियुक्ति दिया गया था लेकिन किशन दिव्या के द्वारा परिवार का भरण पोषण नहीं किया जा रहा है और परिवार का भरण पोषण करने के लिए कहने पर गाली-गलौज करता है। 20 वर्ष नौकरी करते उसे हो गया है परंतु कभी भी पैसा नहीं दिया ना ही स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है। पैसा मांगने पर धमकाता है। किशन दिव्या एक पत्नी के होते हुए भी तीन पत्नियों को घर में रखा है और रोज शराब पीता है। पुत्र द्वारा कोई मदद नहीं किये जाने से वे काफी परेशान हैं तथा मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है। अतः मांग है कि किशन दिव्या पर वैधानिक कार्यवाही किया जाए। ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर एवं बालको प्रबंधन को भी प्रेषित की गई है।

Spread the word