December 23, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

कोरबा 15 सितंबर। क्षेत्र की समस्याओं व महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर आज बांकी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मांग पत्र जिला प्रशासन को जाकर सौंपा था। उन्हें आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। मांग पत्र में कहा गया कि महाविद्यालय सहित क्षेत्र में चिकित्सालय की कमी है। सड़क की दशा अत्यंत खराब है। बांकी चौक में आयोजित धरना कार्यक्रम में डॉ. जेपी चंद्रा, भागवत विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, हनुमान पांडेय, रविन्द्र अग्रवाल, मुकुल कर्ष, लखन राठौर, लक्ष्मीकांत जगत, शैल राठौर आदि उपस्थित थे।

Spread the word