दूसरे की आवंटित भूमि को पूर्व सरपंच पति ने किया रिश्तेदारों के नाम, जांच शुरू
कोरबा 20 सितंबर। पटवारी हल्का नंबर 27 ग्राम चिकनीपाली के सरपंच द्वारा कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से गौठान की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की थी। जिसके परिपालन में कलेक्टर ने वर्तमान पटवारी को जांच करने के निर्देश दिए थे।
पूर्व पटवारी व पूर्व सरपंच पति पर गौठान और चारागाह के लिए प्रस्तावित शासकीय भूमि को हथियाने का आरोप लगाया है। सरपंच ने कहा है कि कूटरचना कर दूसरे की आवंटित भूमि को पूर्व सरपंच पति अमर सिंह ने अपने रिश्तेदारों के नाम कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान पटवारी आज गांव पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। तहसीलदार की उपस्थिति में पटवारी को जांच करना था लेकिन पटवारी अकेले ही यहां पहुंचे और जांच की कार्यवाही पूरी की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।