December 23, 2024

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का किया आयोजन

कोरबा 21 सितंबर। संकुल केंद्र बरपाली में सुखदेव कैवर्त के अध्यक्षता व आरके राठौर प्राचार्य हायर सेकंडरी बरपाली के मुख्य आतिथ्य में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 17 प्राइमरी व पांच मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने प्रदर्शनी किया।

इस दौरान प्राथमिक शाला बरपाली, माध्यमिक शाला बरपाली प्राथमिक शाला आश्रम बरपाली, प्राथमिक शाला डोंगरीभाठा, पीएस पकरिया माध्यमिक शाला पकरिया, पीएस जर्वे एसएस जर्वे डिपरा पारा जर्वे पीएस पुरेना एमएस पुरेना पीएस पहरीपारा पुरैना, रानाई डीह, घाटादुवारी, सलवाडेरा खरहरी, झिंका, नवापारा के शिक्षक माडल का प्रदर्शनी किए। इस दौरान अनेक प्रकार के कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित माडल जैसे योग मशीन ह्रदय का माडल वायुदाब का माडल गुणा भाग, सम विषम संख्या राज्यों के नाम त्रिभुज व कोण के प्रकार नाउन प्रोनाउन द्वितीय व तृतीय आकृति का माडल गणित विज्ञान अंग्रेजी आदि सभी विषयों के टीएलएम की प्रदर्शनी किया गया। मुख्य अतिथि व चयनकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय से विकासखंड स्तर पर प्रदर्शनी के लिए प्रथम व द्वितीय का चयन किया। इसमें माध्यमिक स्तर पर माध्यमिक शाला बरपाली प्रथम, माध्यमिक शाला घाठाद्वारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला जर्वे प्रथम व प्राथमिक शाला पुरैना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्राचार्य हायर सेकेंडरी बरपाली आरके राठौर, सुखदेव कैवर्त अध्यक्ष शिक्षा समिति बरपाली लाल सिंह कंवर संकुल समन्वयक महेत्तर सिंह सिदार प्रधान पाठक अश्वनी बर्मन, कैलाश प्रसाद कौशिक, जमुना सिंह कंवर प्रधान पाठक रनाई डीह, रामायण सिंह बरेठ प्रधान पाठक, पवन दीक्षित, रतिराम, सहेत्तर सिंह, सुशीला शर्मा, आशीष कुमार सोनी, जगजीवन राम कैवर्त्य, किरण सिंह, मंजिता आदिले, ज्योति कौशिक राजश्री लहरे, सुमन यादव, मंजू मधुकर, पदमनी पटेल, संतोष कुमार राठौर, अंजनी देवांगन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।

Spread the word