December 23, 2024

फसल क्षति का मुआवजा बनाने में गड़बड़ी, तीन वनरक्षक निलंबित

कोरबा 21 सितंबर। वन मंडल कटघोरा के पसान परिक्षेत्र में हाथी रोज फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन समय पर ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएफओ समा फारूकी ने सेमरहा के वनरक्षक सुरेश कुमार यादव, तनेरा के कौशल प्रसाद द्विवेदी और तिलाईडाड़ के लालजी यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही डिप्टी रेंजर शिव शंकर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इससे नाराज होकर वन कर्मचारी संघ ने निलंबन वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संघ का कहना है कि वनरक्षक कम संसाधन के बाद भी हाथियों की निगरानी और खदेड़ने प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। यह सही नहीं है। उनका यह भी कहना है कि मुआवजा का प्रकरण बनाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी को भेजते हैं। वहां से ही वन मंडल कार्यालय आता है। अगर मुआवजा वितरण में देरी हो रही है, तो इसके लिए हम लोग जिम्मेदार नहीं हैं। दूसरी ओर कार्रवाई का मुख्य कारण कुछ दिन पहले ही अधिकारी जब क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे, तो जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि जिन लोगों के फसल की क्षति हुई, उनकी बजाय दूसरे लोगों को मुआवजा दिलाने प्रकरण बनाया गया है। मुआवजा वितरण में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की गई है।

Spread the word