एक दिवसीय रोजगार मेला में 221 लोगों का हुआ चयन
कोरबा 21 सितंबर। पढ़ लिख कर डिग्रियां हासिल करने के साथ लोगों को किसी भी तरह के रोजगार की जरूरत है। सरकारी नौकरी ही इसका एकमात्र विकल्प नहीं मानी जा सकती। इस इरादे से पीजी कॉलेज कोरबा की पहल पर जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला कोरबा में आयोजित किया गया। खास बात यह रही कि यहां से 221 आवेदकों का मौके पर ही सलेक्शन कर लिया गया।
वर्तमान दौर में हर कहीं रोजगार को लेकर मारामारी बनी हुई है प्रतिवर्ष अकादमी शिक्षा के साथ.-साथ चिकित्सा तकनीकी मेकेनिकल से लेकर विभिन्न संकाय में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़कर निकल रहे हैं यह काम अगर कैसे हो इसके लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं कोरबा नगर के पीजी कॉलेज परिसर में इसी इरादे से रोजगार मेला आयोजित किया गया यहां पर प्राइवेट सेक्टर की कई संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए और आवेदकों के बारे में जानने के साथ उन्हें काम करने का मौका दिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश सक्सेना ने बताया कि 1000 आवेदकों की उपस्थिति यहां पर दर्ज हुई इनमें से 221 का मौके पर ही चयन कर लिया गया। डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि अगर हमारे ऐसे प्रयासों से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है इसलिए प्रयास किया जाएगा कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी काम किए जाएंगे। बेरोजगारी कोई आज की नहीं बल्कि कई दशक पुरानी समस्याएं और इसके गवाह बहुत सारे लोग हैं इसलिए बेरोजगारी के मसले को लेकर प्रदर्शन करना संकट का समाधान नहीं हो सकता किसी ने सच ही कहा है कि माना कि अंधेरा घना है लेकिन दीपक जलाना कहां मना है।