November 22, 2024

हरदीबाजार चौकी पुलिस ने पकड़ा तीन डीजल चोर,175 लीटर डीजल किया जप्त

कोरबा 21 सितम्बर। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 21सितम्बर 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान में बाहनों से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया पाईप लाईन के पास छिपा कर रखे हुए हैं। सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस स्थल के लिए रवाना हुई।

मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो कुछ लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 03 लोगों को मौके पर पकड़ा गया। बाकी 02 लोग भाग गये। मौके से 05 प्लास्टिक जरीकेन 35-35 लीटर वाले नीला कलर जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भर हुआ मौके में मिला।

पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. दिलेसर दास महंत पिता बोन्दूदास उम्र 24 वर्ष साकिन रलिया चौकी हरदीबाजार, 02. बिजय चौहान पिता चैतराम चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन रलिया चौकी हरदीबाजार, 03. मुकेश कुमार अगरिया पिता लल्लूराम अगरिया उम्र 24 वर्ष साकिन रलिया चौकी हरदीबाजार का रहने वाले बताये। डीजल के संबंध में पूछने पर बीते रात अपने साथी बीरसिंह गोंड़ एवं कृष्ण पटेल साकिन रलिया के साथ एसईसीएल गेवरा खदान से डीजल चोरी कर लाना बताये।

चोरी का डीजल लगभग 175 लीटर कीमती 17500/- रूपये का होना पाया गया। डीजल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा गोलमाल जवाब देने लगे। मौके पर तीनों को पृथक-पृथक धारा 91 जा. फौ. का नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेश नही किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 175 लीटर डीजल जुमला कीमती 17500/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार डीजल चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, प्रआर. 215 ओमप्रकाश डिक्सेना, आर. 31 अरूण भटपहरे, आरक्षक 472 सुरेश कंवर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

Spread the word