December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

(बुधवार, 22 सितंबर, आश्विन, कृष्ण द्वितीया वि. .सं. 2078)

  
*देश में आज-*

*(कमल दुबे द्वारा)*
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना, क्वाड और यूएनजीए के एजेंडे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ करेंगे बातचीत
  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पोषण माह और पोषण किट के वितरण कार्यक्रम में लेंगी भाग, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोर लड़कियों सहित आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को चेक व स्वीकृतियां करेंगी वितरित
  • वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल नई दिल्ली में शाम 4:30 बजे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन निर्यात के लिए विशेष नीति का करेंगे अनावरण, जिसका उद्देश्य राज्य को एक जीवंत निर्यात अर्थव्यवस्था बनाना है।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय सीबीआई, ईडी अधिकारियों को यह बताने के लिए तलब करेंगे कि हाल के दिनों में राज्य के विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले स्पीकर के कार्यालय से अनुमति क्यों नहीं ली गई।
  • चंडीगढ़ में किसानों के मुद्दों और अन्य मामलों पर चर्चा करने के लिए हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल साहनी और सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे की करेंगे शुरुआत, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग संगठनों और मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
  • कश्मीर विश्वविद्यालय विज्ञान प्रसार के सहयोग से श्रीनगर में दो दिवसीय “राष्ट्रीय उर्दू विज्ञान कांग्रेस-2021” का करेगा आयोजन
  • बोकाखाट के सार्वजनिक मैदान में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में 2,479 गैंडे के सींग जलाएगा असम
  • हरियाणा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मनाएगा ‘विश्व कार मुक्त दिवस’
  • चंडीगढ़ वायु सेना यूटी प्रशासन के सहयोग से 1971 के युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर शाम 4.30 बजे सुखना झील में सूर्य किरण और अन्य विमानों का एयर शो करेगी आयोजित
  • पांचवें विश्व ऊर्जा भंडारण दिवस का आयोजन आज, वैश्विक सम्मेलन, एक्सपो ऊर्जा भंडारण व उभरती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और एक वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने हेतु किया जाएगा वर्चुअल कार्यक्रम
  • विश्व कार मुक्त दिवस
  • विश्व ऊर्जा भंडारण दिवस
Spread the word