December 23, 2024

पसान रेंज के जलके सर्किल में पहुंचा हाथियों का दल

कोरबा 29 सितंबर। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का दल एक बार फिर पहुंच गया है। मंगलवार की रात अचानक धमके 8 हाथियों ने रेंज के जलके सर्किल के जंगल में विचरण करने के बाद सुबह होने से पहले साली पहाड़ की ओर रूख किया और वहां के जंगल में पहुंच गए। आज सुबह हाथियों के इस दल को यहां विश्राम करते हुए देखा गया। पसान रेंजर धर्मेन्द्र चौहान एवं डिप्टी रेंजर शिवशंकर तिवारी ने बताया कि हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। क्षेत्र में ग्रामीणों को हाथियों के आगमन की जानकारी देते हुए उन्हें सावधान कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे हाथियों की उपस्थिति वाले जंगल में ना जाएं। वन विभाग का अमला ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ ही हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

सरहरी गांव में युवक को कुचला-सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ के जंगल में विचरण कर रहा हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। कई घरों को तहस-नहस कर दिया है। वहीं एक युवक की कुचलकर जान ले ली। जानकारी के अनुसार सूरजपुर में हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। प्रतापपुर रेंज के सरहरी गांव का मामला है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के चलते हादसा होना बताया है। भड़के ग्रामीणों को को वन विभाग समझाइश दे रहा है। इधर मनेंद्रगढ़ जिले के फुलवारीटोला क्षेत्र में हाथियों का आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां 39 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वहीं उत्पाती हाथियों के दल ने कई ग्रामीणों के मकानों को तोड़ा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। हाथियों को भगाने ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।

Spread the word