January 7, 2025

राज्य सरकार के राशन घोटाला के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

मुंगेली 9 अक्टूबर। शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना काल में देश के गरीब तबकों की जनता को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल 9 माह तक देने की घोषणा की गयी है जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 2 किलो चावल की कटौती किया गया है। राज्य में भूपेश सरकार के इस घपला के विरोध में मुंगेली जिला के हर मंडल हर गांव की सोसाइटी में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं प्रधानमंत्री मोदी की फोटो युक्त थैला में चावल वितरण किया गया।

शुक्रवार को सुधार सोसाइटी में एवं धरमपुरा सोसाइटी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चावल का वितरण किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू जनपद उपाध्यक्ष पवन पांडे जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्रीकांत पांडे मंडल महामंत्री बबलू साहू अश्वनी कश्यप किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय दीवान रामकुमार साहू सरपंच हरीश साहू मुकेश शर्मा रामेंद्र शर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता भाजपा मंडल जरहागांव की उपस्थिति रही।

Spread the word