December 23, 2024

लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें तो सफलता जरूर मिलेगीः विधायक पुरूषोत्तम

कोरबा 19 अक्टूबर। ग्राम नोनबिर्रा में वर्षों से जर्जर भवन में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित भवन मिल गया है। सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि नवनिर्मित भवन के साथ अन्य दो भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री एवं विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण कमर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ ने की। विशिष्ट अतिथि दुलेश्वरी सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत, प्रेमचंद्र पटेल सभापति जिला पंचायत, भैयाराम यादव विधायक प्रतिनिधि, पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, राज नंदिनी जनपद सदस्य, प्रेमलाल कंवर सरपंच, लक्ष्मी देवी यादव उपसरपंच, राजेंद्र कंवर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, दुष्यंत शर्मा राम कुमार श्रीवास, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल, विजय कुमार राठौर कार्यपालन अधिकारी पाली, मुकेश बर्मन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र फूल अर्पण चंदन गुलाल लगा कर श्रीफल तोड़ने के बाद फीता काट कर किया गया। अतिथियों का शाला परिवार सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा फूल माल्यार्पण व बेच लगा कर स्वागत किए।

इस दौरान विधायक ने प्राथमिक शाला नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चल रहे विशेष कोचिंग का भी निरीक्षण किया। साथ ही कोचिंग कर रहे छात्र.छात्राओं को कापी व चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया। अतिथि कंवर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को एक लक्ष्?य बनाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य के पढ़ाई का कोई महत्व नही होता है, पढ़ाई लिखाई तात्पर्य यह नहीं होता कि हम सरकारी नौकरी ही करें। अगर हम अच्छे पढ़े-लिखे रहेंगे तो अपने जीवकोपार्जन के अनेक साधन खोज सकते है। साथ और शिक्षकों को भी प्रोत्साहित कर बेहतर शिक्षा गुणवत्ता की ओर ध्यान देने के लिए कहा।

Spread the word