December 23, 2024

जिले में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन 24 अक्टूबर को

कोरबा 22 अक्टूबर। अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 24 अक्टूबर को जिले में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

ज़िला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यक्रम होगा तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार भी इस कैम्प से जुड़ेंगे। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में पीड़ितों को क्षति पूर्ति राशि का वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण, नोनी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले लाभों का वितरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का वितरण, राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का अंतर्गत दलहन का वितरण, संगठित और असंगठित मजदूरों का पंजीयन आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री सुनील नायक ने संबंधित विभागों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये है।

Spread the word