November 22, 2024

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से सुधीर को 600 रूपए का हुआ फायदा

एक हजार रूपए की दवाईयां केवल 400 रूपए में मिली

कोरबा 22 अक्टूबर। राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद और गरीबों को बहुत ही कम दर पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने की श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू होने के पहले ही दिन से आम नागरिकों को राहत पहुंचा रही है। योजना के शुरू हो जाने से जेनेरिक दवाईयां एमआरपी रेट से 50 से 70 प्रतिशत तक की डिस्काउंट रेट पर मिल रही है। कोरबा के रजगामार निवासी श्री सुधीर यादव को इस योजना से पहले ही दिन 600 रूपए का सीधा मुनाफा हुआ है। श्री सुधीर को अपने परिवार के सदस्य के बीमार हो जाने से डॉक्टर द्वारा उनको दवाईयां लेने की सलाह दी गई। उन्होंने अन्य मेडिकल स्टोर में जाकर पता किया तो जरूरत की दवाईयां एक हजार रूपए में मिल रही थी। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में वही दवाईयां केवल 400 रूपए में मिली। धनवंतरी मेडिकल स्टोर में सुधीर को दवाईयों के खरीदने से एक ही बार में 600 रूपए का मुनाफा हुआ। राज्य शासन के द्वारा रियायती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने की यह योजना से सुधीर के पास बचत हुई यह राशि उनके घर-परिवार के अन्य जरूरी कामों मे उपयोग आ सकेगा। श्री सुधीर ने कहा कि सरकार की यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बहुत ही लाभदायक है। इससे बहुत ही कम दाम पर दवाईयां मिल रही है।

राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में पहले से ही घर पहुंच स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके द्वारा हॉस्पिटल वाली गाड़ी गली-मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दे रही है। इस गाड़ी में डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही गाड़ी में विभिन्न प्रकार के खून-पेशाब जांच करने की सुविधा है और मुफ्त में दवाईयां भी दी जाती हैं। लोगों को दिए जा रहे निःशुल्क ईलाज के साथ अब 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ राज्य शासन द्वारा किया गया है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगीं। इस योजना से आम नागरिकों को विशेषकर गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर दवाईयों में होने वाले खर्च का बोझ कम होगा तथा उन्हें आधे से कम कीमत पर उच्च क्वालिटी की दवाईयां प्राप्त हो सकेंगी। लोगों को विभिन्न बीमारियों के ईलाज में उपयोगी जरूरी दवाईयों को महंगे दामों पर खरीदने से राहत भी मिलेगी।

Spread the word