December 23, 2024

कृषि स्थायी समिति की बैठक 28 अक्टूबर को

कोरबा 22 अक्टूबर। कृषि स्थायी समिति की बैठक 28 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सभापति कृषि स्थायी समिति श्री गणराज सिंह कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

बैठक में कृषि विभाग की सभी योजनाओं, उद्यान विभाग तथा मछली पालन विभाग सहित अन्य विषयों पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान कोविड-19 के निर्देशों के अंतर्गत सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Spread the word