December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

शुक्रवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष, द्वितीया , वि. सं. 2078 तदनुसार 22 अक्टूबर 2021

  देश में आज- कमल दुबे द्वारा
  • यूके की विदेश सचिव एलिजाबेथ ट्रस परस्पर हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ करेंगी बातचीत
  • भारत और ब्रिटेन नई दिल्ली में युद्धपोतों के लिए उन्नत प्रणोदन प्रणाली पर करेंगे चर्चा
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित
  • केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल को हुडको सीएसआर अनुदान के तहत हाई टेक एम्बुलेंस की चाबियां सौंपेंगे और उन्हें हरी झंडी दिखाएंगे।
  • खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग सचिव सुधांशु पांडे नई दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे ‘आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र द्वारा की गई पहल’ पर एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मयूरभंज से बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) स्मार्ट कार्ड का वितरण शुरू करने और कुछ अन्य कार्यों में भाग लेने के लिए अपने जिले के दौरे की फिर से करेंगे शुरुआत
  • गुजरात कांग्रेस के नेता दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नए चेहरे पर करेंगे चर्चा
  • सीबीआई जांच के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुकदमे की सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय
  • दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री, उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय
  • प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय
  • 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे महाराष्ट्र के सिनेमा हॉल ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम
  • बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कोविड-19 मानदंडों के साथ सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर को फिर से खोलने की देगा अनुमति
  • खुशवंत सिंह लिटरेरी फेस्टिवल का ऑनलाइन संस्करण ‘द सेकेंड बीकमिंग’ थीम के साथ होगा शुरू
  • अमेरिका के विशेष दूत रॉब मैले पेरिस में ब्रिटिश, फ्रांसीसी और जर्मन राजनयिकों से करेंगे मुलाकात ताकि ईरान को 2015 के ईरानी परमाणु समझौते के अनुपालन को फिर से मानने के लिए रुके हुए प्रयासों पर चर्चा की जा सके।
Spread the word