December 26, 2024

कोरबा 23 अक्टूबर। जिले के पाली थाना अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में पाली सीएचसी से रेफर किये गए तीन लोगों की उपचार के दौरान सिम्स में मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।

पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी के बियारपारा निवासी चमार सिंह बियार उम्र 56 पिता आनंदराम बियार को अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन से हालत बिगडऩे पर पहले पाली सीएचसी ले जाया गया था। वहां से उसे रेफर किये जाने पर सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा निवासी 20 वर्षीय युवक दिनेश पुरी गोस्वामी पिता शंकरपुरी गोस्वामी ने घरेलू कारणों को लेकर विगत दिनों अपने लहरापारा बतरा स्थित घर में जहर सेवन कर लिया था। जिसे पहले प्रारंभिक उपचार के लिए पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया था। वहां से रेफर किये जाने पर सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिम्स बिलासपुर स्थित अस्पताल चौकी के आरक्षक संजू श्रीवास की रिपोर्ट पर पाली पुलिस ने मर्ग क्रमांक क्रमशः99/21, 100/21 एवं 101/21 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

पाली थाना अंतर्गत सिल्ली निवासी 10 वर्षीय बालिका प्रतिभा तिर्की को सर्पदंश से हालत गंभीर होने पर पाली सीएचसी से रेफर किये जाने पर उसे सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्ञात रहे की उपरोक्त तीनों मामलों में विवेचना एसआई एन पी लहरे द्वारा की जा रही है।

Spread the word