December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*सोमवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 25 अक्टूबर 2021*

*देश में आज*कमल दुबे*

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में लगभग 10:30 बजे नौ मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

– पीएम मोदी दोपहर 1:15 बजे वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना का करेंगे शुभारंभ, वे वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में नागरिक समाज के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे और एक सार्वजनिक रैली भी करेंगे।

– केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मैसूर में बेंगलुरू शिखर सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन

– केंद्रीय इस्पात मंत्री, राम चंद्र प्रसाद सिंह और इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नई दिल्ली में सुबह 11 बजे स्पेशियलिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना पर सेमिनार को करेंगे संबोधित

– आज से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन  का आयोजन

– जद (यू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वर स्थान और तारापुर निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक रैलियों को संबोधित कर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना चुनाव अभियान करेंगे शुरू

– भारत सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ‘सब कुछ मायने रखता है: कैसे जटिल सिद्धांत इतिहास और अर्थशास्त्र के हमारे दृष्टिकोण को बदलता है’ पर देंगे एक ऑनलाइन चर्चा व्याख्यान

– खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा आदेश पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से करेगा मुलाकात

– वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सातवीं किश्त आज से 29 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए सदस्यता के लिए खुलेगी।

– भारतीय स्टेट बैंक वाणिज्यिक एवं आवासीय दोनों प्रकार की संपत्तियों के लिए जब्त संपत्तियों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी करेगा आयोजित

– स्वास्थ्य विभाग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आज से 2 नवंबर के बीच संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा महाराष्ट्र का विशेष अभियान ‘मिशन युवा स्वास्थ्य अभियान’

– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो करेगा बंद

– नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र में भुगतान प्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से एक डिजिटल मुद्रा (eNaira) करेंगे लॉन्च

– दुबई में दो नई आईपीएल टीमों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा बीसीसीआई

– शारजाह में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप 2 में आज अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शाम 7:30 बजे होगा मुकाबला

Spread the word