October 5, 2024

इको क्लब रचनात्मक गतिविधियों व व्यक्तित्व विकास में होगी सहायक

कोरबा 26 अक्टूबर। शासकीय शालाओं में कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययन कर रहे बच्चों को आपस में जोड़ने व अपने समुदाय के साथ मिलकर कुछ रचनात्मक गतिविधियों के साथ स्वयं के व्यक्तित्व विकास के लिए शालाओं में युवा एवं इको क्लब का गठन शासकीय हाई स्कूल कर्रा नवापारा में किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री अरुणा कक्षा दसवीं, शिक्षा मंत्री शशि मरकाम कक्षा नवमी, खेल मंत्री कुलदीप यादव कक्षा दसवीं, स्वास्थ्य स्वच्छता एवं कृषि मंत्री रवि कुमार टेकाम कक्षा नवमी, अनुशासन मंत्री हिरमत कक्षा 10वीं, कक्षा दसवीं प्रतिनिधि विजय कुमार मरकाम और कक्षा नवमी कक्षा प्रतिनिधि विश्व विजय मरकाम को चुना गया। चयनित सभी पदाधिकारियों को सुझावात्मक दिशा निर्देश दिलकेश मधुकर संकुल शैक्षिक समंवयक ने देते हुए बताया कि शासकीय शालाओं में अध्ययन करने वाले बच्चों में गजब की सृजनात्मक एवं ऊर्जा होती है, इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। क्लब के माध्यम से बच्चों के संवाद कौशल, सेल्फ ,स्टीम एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने, भीतर छुपे टेलेंट या प्रतिभा की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देने के साथ-साथ कार्यक्रम से बच्चों में विभिन्न गुणों जैसे अनुशासन के विकास के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहयोग देने का प्रयास करना है। संस्था प्राचार्य डी पी कोशला ने युवा एवं इको क्लब के गठन के उद्देश्य, कार्य प्रक्रिया व विभिन्ना पदों की जिम्मेदारियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य देवी प्रसाद कोसला, व्याख्याता एफआर निषाद, शिवकुमार साहू, रेणुका कुर्रे, प्रधान पाठक नवल सिंह धुर्वे, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word