December 23, 2024

कोरबा 26 अक्टूबर। विनायक रिजेंसी के सामने खड़ी कार को निशाना बनाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने सराफा कारोबारी को 50 लाख की चपत लगा दी। डिक्की में इतनी कीमत का सोना रखा हुआ था, जिसे चंपत कर दिया गया। जिसे नुकसान हुआ है, उसका नाम रायपुर निवासी आकाश धामेचा बताया गया है। वह सराफा कारोबार से जुड़ा हुआ है। दीपावली त्योहार के सीजन में सोने-चांदी के जेवरात की बड़ी मांग को देखते हुए धामेचा कोरबा आया था।

एमपी नगर क्षेत्र में स्थित विनायक रेजेंसी होटल में रूका हुआ था। उसकी कार बाहर खड़ी थी। कुछ देर बार धामेचा बाहर जाने निकला तो डिक्की खुली हुई मिली। नए ऑपरेटिंग सिस्टम से इसकी जानकारी मिली। माजरे को जानने के साथ उसके होश उड़ गए। कारोबारी तत्काल रामपुर पुलिस चौकी पहुंचा और इस बारे में सूचना दी। चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि एक किलो सोना पार होने की खबर मिली है। हम इसकी तस्दीक कर रहे हैं। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद जांच में ले जा रही है।

Spread the word