December 23, 2024

ट्रेलर चालक ग्रामीण की जिंदगी छीनकर भाग निकला

कोरबा 31 अक्टूबर। पसान थाना क्षेत्र के बुढ़ापारा इलाके में हुए हादसे में एक ग्रामीण की सांसें थम गई। इस घटना को अंजाम देने वाला ट्रेलर चालक फरार हो गया। मौके से वाहन को पुलिस ने जप्त किया है। प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पिछली रात 8.30 बजे के आसपास हुई दुर्घटना में 45 वर्षीय शिव कुमार सारथी की मृत्यु हो गई। वह बुढ़ापारा का निवासी थाए जिसे ट्रेलर संख्या सीजी 12 बीए 5653 ने अपनी चपेट में ले लिया। सब इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर ने बताया कि ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण ग्रामीण मौके पर ही चल बसा। संभावित खतरे को देखते हुए चालक ने वाहन मौके पर ही छोड़ दिया और भाग निकला। कोरबा जिले में पंजीकृत वाहन को फौरी तौर पर पुलिस ने जप्त कर लिया है। इससे पहले स्थिति बिगड़ते देख पुलिस की टीम घटना स्थल तक पहुंची। मृतक का शव वहां से हटवाने के साथ सीएचसी पोड़ीउपरोड़ा भिजवाया गया। आज सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गई। इस मामले में राजस्व प्रावधानों के अंतर्गत पीड़ित परिवार को प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। जबकि अंतर की राशि का भुगतान बाद में किया जाएगा।

Spread the word