December 23, 2024

सिंचाई कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट, काउंटर केस दर्ज

कोरबा 1 नवम्बर। दर्री की सिंचाई कॉलोनी के पंडाल के पास शनिवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्ष ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

दर्री पुलिस के मुताबिक सिंचाई कॉलोनी के पूजा पंडाल के पास शनिवार रात करीब 9 बजे घटना हुई। एक पक्ष से टेकराम वर्मा ने बलराम यादव, संजय तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट की है। इसमें बताया है कि शनिवार रात 9 बजे मोहल्ले का दिनेश कुमार उसे फोन कर पंडाल के पास बुलाया था, तब वह अपने भांजा भानू वर्मा के साथ वहां पहुंचा, जहां बलराम रंजिश की वजह से भानू से विवाद करने लगा। टेकराम ने मना किया तो बलराम ने पास खड़े संजय तिवारी के साथ मिलकर मारपीट की। बीच.बचाव करने परिवार की महिला सदस्य पहुंची तो उनसे भी धक्का-मुक्की की गई। दूसरे पक्ष से बलराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार गणेश उत्सव समिति के बार लाइट को शनिवार रात भानू वर्मा पंडाल से निकालकर अपने घर में लगा रहा था, जिसे ओम तिवारी ने मना किया और समिति को वापस करने को कहा। इतने में भानू अपने रिश्तेदार टेकराम वर्मा, गोकुल वर्मा, सुंदरलाल वर्मा व कौश्लेन्द्र साहू के साथ मिलकर विवाद व मारपीट करने लगे। बलराम और संजय तिवारी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसने से भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। बलराम की रिपोर्ट पर बलवा की धारा भी लगाई है।

Spread the word