July 7, 2024

अनारक्षित काउंटर से ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले तक मिलेगी आरक्षित टिकट

कोरबा 2 नवंबर। जिले के उन यात्रियों को जिन्हें यहां से चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग अथवा इनके बीच के स्टेशनों की यात्रा अचानक करनी पड़ती है, उन्हें अब आरक्षित टिकट के लिए पीआरएस काउंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इनके लिए ट्रेन के तय समय से दो घंटे पहले अनारक्षित टिकट काउंटर खोल रहे हैं। ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले काउंटर बंद हो रहा है। इसका लाभ अनारक्षित टिकट नहीं ले पाने वालों को भी मिल सकेगा, बशर्ते संबंधित ट्रेन में बर्थ खाली होनी चाहिए।

यह सुविधा दपूमरे बिलासपुर मंडल के वाणिज्य विभाग की अनुमति से कोरबा रेलवे स्टेशन में शुरू कर दी है। कोरबा स्टेशन के प्लेटफार्म से आरक्षित टिकट काउंटर पीआरएस काफी दूर है। साथ ही यहां से छूटने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों में बिना आरक्षित टिकट के यात्रा की मंजूरी नहीं है। पीआरएस काउंटर ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले बंद हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को चाह कर भी रिजर्व टिकट नहीं मिल पा रहा था। जबकि संबंधित ट्रेन में सीट खाली होती थी। इस असुविधा से यात्रियों को बचाने के लिए रेल प्रशासन ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से लगे मुख्य प्रवेश द्वार पर संचालित अनारक्षित टिकट काउंटर में से एक काउंटर से आरक्षित टिक ट देना शुरू कर दिया है।

Spread the word