December 29, 2024

विख्यात कवि और समालोचक शाकिर अली नहीं रहे

बिलासपुर 4 नवम्बर : छत्तीसगढ़ के जाने- माने कवि और समालोचक शाकिर अली का निधन हो गया है। उनका निधन बिलासपुर में हुआ। शाकिर अली की बस्तर पर केंद्रित कविताएं चर्चित रही हैं जो जनजातियों की समस्याओं को शिद्दत से उकेरती है।

स्वर्गीय शाकिर अली ने समलोचक के रूप में भी काफी ख्याति अर्जित की है। उनकी कविताओं और समालोचना की किताबें बहुचर्चित रही हैं।

उनके निधन से हिंदी कविता और समालोचना को अपूरणीय क्षति पहुंची है। न्यूज़ एक्शन परिवार के लिए उनका निधन व्यक्तिगत बड़ी क्षति है। न्यूज़ एक्शन परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि। ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करे।

Spread the word