छत्तीसगढ़ राजनीति छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना का साया: टल सकता है आगे Markanday Mishra July 24, 2020 रायपुर 24 जुलाई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी टल सकता है। कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र की बैठकें भी पूरी नहीं पायी थी और सत्र को 26 मार्च को समाप्त कर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। बजट सत्र के बाद 6 महीने के भीतर मानसून सत्र आयोजित किया जाता है। यह सत्र जुलाई या अगस्त माह में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मानसून सत्र भी टल सकता है। जिस तेज गति से प्रदेश में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उससे संभावना यहीं जतायी जा रही है कि मानसून सत्र का आयोजन भी न हो। Spread the word Post Navigation Previous सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा का तबादलाNext कोरबा में छापामारी…. फिर क्या हुआ ? Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ विष्णु की पाती ने महिलाओं के जीवन में दी खुशियों की सौगात Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं Admin December 23, 2024