December 24, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना का साया: टल सकता है आगे

रायपुर 24 जुलाई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी टल सकता है। 
कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र की बैठकें भी पूरी नहीं पायी थी और सत्र को 26 मार्च को समाप्त कर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए  स्थगित कर दी गई थी। बजट सत्र के बाद 6 महीने के भीतर मानसून सत्र आयोजित किया जाता है। यह सत्र जुलाई या अगस्त माह में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मानसून सत्र भी टल सकता है। जिस तेज गति से प्रदेश में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है  उससे संभावना यहीं जतायी जा रही है कि मानसून सत्र का आयोजन भी न हो।
Spread the word