December 23, 2024

कोरबा में छापामारी…. फिर क्या हुआ ?

कोरबा 24 जुलाई। जिला लॉजिस्टिक टीम द्वारा,निहारिका, मुड़ापार सुभाष ब्लॉक के दुकानों में निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं के मूल्य व स्टॉक की जानकारी ली गयी सभी वस्तुएँ निर्धारित दर पर बिकती पायी गयी तथा दीपक स्वीट्स मुड़ापार में टीम के द्वारा गैर कानूनी रूप से प्रयोग किये जा रहे लाल सिलेंडर (घरेलू सिलेंडर)और मिट्टीतेल को जब्त किया गया।टीम में जितेंद्र सिंह सहायक खाद्य अधिकारी शुभम मिश्रा खाद्य निरीक्षक विकास भगत खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवती रमण देवांगन खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे
Spread the word