November 22, 2024

गौठान को स्वावलंबी बनाने के लिए सभी का लगाव आवश्यकः पुरुषोत्तम

कोरबा 7 नवम्बर। आज गांव के गरीब व किसान पशुपालकों को गोबर का उचित दाम एवं समूह की दीदी एवं बहन गौठान में अनेक प्रकार के उत्पाद का निर्माण कर आर्थिक लाभ ले रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना को साकार रूप देकर गौठान को स्वावलंबी बनाने के लिए सभी को गौठान से लगाव होना चाहिए तभी गौठान का विकास संभव है। उक्त उद्गार कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष आदिवासी मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण पुरुषोत्तम कंवर ने कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना के गौठान में 5 अक्टूबर को दीपावली पश्चात आयोजित गोवर्धन पूजा के दिन गौठान में ष्गौठान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

विधायक श्री कंवर ने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि गौठान में अनेक प्रकार के प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कहा कि सरकार के गोधन न्याय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी योजना है ग्रामीण जन गोवंश को आगे बढ़ाते हुए गौठान में गोबर का विक्रय कर आर्थिक लाभ लें। इस वर्ष कटघोरा के गौठान में गोबर से बनाये गए दीये को मांग के आधार पर अन्य राज्य भुवनेश्वर भेजा गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में गोवर्धन पूजा के साथ-साथ गौ माता की पूजा अर्चना की गई। विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया। कृषि विभाग कटघोरा के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेश भारती द्वारा कृषि संबंधी व पशु पालन विभाग के डॉ श्री कोसरिया द्वारा पशुओं के टीकाकरण व विभिन्न प्रकार के रोग से बचाव संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। कृषि विभाग द्वारा गेंहू व सरसों बीज, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज का वितरण किसानों को एवं बी पी एल के पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पशुओं को कृमिनाशक दवापान तथा डी. टीकिंग कराई गई। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा एच एन खोटेल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम शरण सिंह कंवर, जनपद सदस्य शत्रुघन सिंह राज, एस डी ओ आर ई एस के जोग, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा योगेश चन्द्रा, उप अभियंता आर ई एस जीशान काजी, मुकेश कंवर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रमेश कुमार शिवालय, सरपंच रंजना श्रीमती ममता मरकाम, सरपंच मोहनपुर श्रीमती सावित्री बाई, सरपंच डोंगरी इंद्रपाल सिंह, उपसरपंच रंजना जागेश्वर जायसवाल, जे पी उपाध्याय, हरीश चंद्र कश्यप, जयरतन सिंह, हरि सिंह कंवर, सुकलाल चौहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन कटघोरा जनपद सीईओ एच एन खोटेल द्वारा व मंच का सफल संचालन सहायक विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर द्वारा किया गया।

Spread the word