December 23, 2024

पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड इफेक्टिव स्पीच सेमिनार कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 7 नवम्बर। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा दिनांक 5 नवंबर को क्लब के बच्चों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड इफेक्टिव स्पीच सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें कोरबा के विख्यात ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर प्रवीण जाखड़ी द्वारा बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए टिप्सी गई और विशेष रूप से इफेक्टिव स्पीच सेमिनार को आयोजित किया गया। इस सेमिनार में 26 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए एक शानदार स्पीकर के रूप में स्वयं को प्रेजेंट किया।

ट्रेनर प्रवीण जाखड़ी ने बताया कि ये वो बच्चे हैं जो अभी भी बहुत अच्छा बोलते हैं और इनका भविष्य भी उज्ज्वल है। रोटरी क्लब द्वारा यह आयोजन दीनदयाल होटल के पीली कोठी में आयोजित किया गया था। जिसमें संस्था के अध्यक्ष रोटे विक्रम अग्रवाल एवं सचिव रोटे भूमिका अग्रवाल एवं रोटे मनीष अग्रवाल, रोटे पारस जैन,रोटे संजय अग्रवाल, रोटे सतनाम मल्होत्रा, रोटे रीता क्षेत्रपाल,रोटे साहिल क्षेत्रपाल, रोटे प्रेम गुप्ता,रोटे नितिन चतुर्वेदी,राकेश अग्रवाल,रोटे किशोर अग्रवाल,रोटे महेंद्र चोपड़ा,रोटे कुनिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल और चंदा अग्रवाल अन्य सदस्य थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

Spread the word