December 23, 2024

यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा पर धर्मशाला का किया भूमिपूजन

कोरबा 7 नवम्बर। राधा कृष्ण मंदिर खूंटरीगढ़ में गोवर्धन पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना कर यादव समाज द्वारा खूंटरीगढ़ में यादव समाज का धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

गोवर्धन पूजा करने के पीछे मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण इंद्र का अभिमान चूर करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों की इंद्र से सुरक्षा की थी तभी से गोवर्धन पूजा की प्रथा आज भी कायम है और हर साल गोवर्धन पूजा और अन्न कुट का त्यौहार मनाया जाता है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए यादव समाज द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समाज के संरक्षक माखन लाल गोपाल, पूनी राम यादव,विशंभर लाल गोपन्ति,पहारू राम यादव, केंद्राध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उपाध्यक्ष मनहरण यादव,ज्योति भूषण यादव,राम निहोर यादव, विनोद यादव, बजरंग यादव, विनोद यादव,अध्यक्ष कटघोरा राजेश यादव,ओमप्रकाश यादव,महराज उत्तम,श्रवण यादव, उक्त आशय की जानकारी डिगेश्वर गोपन्ति ने दी।

Spread the word