December 23, 2024

महिला ने जहर खाया, संदिग्ध रूप से युवक का शव मिला फांसी पर

कोरबा 7 नवम्बर। गिधौरी पहंदा थाना उरगा निवासी एक विवाहिता की जहर सेवन से हालत ज्यादा खराब होने पर उसे गत रात्रि जिला अस्पताल लाया गया। जिसे देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम गिधौरी निवासी राधा बाई मिरी उम्र 40 पति दिनेश कुमार मिरी मौजूदा समय में पहंदा में रह रहे थे। गत रात्रि खाना खाने के बाद उसकी पत्नी राधा बाई लगातार उल्टियां करने लगी। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। पति दिनेश कुमार मिरी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां उसे रात्रि 8.30 बजे के लगभग देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी के प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज कर लिया गया है। शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया गया है। मृतका की विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही उसके मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। वैसे तो उसके पति ने अपने बयान में जो जानकारी दी है प्रथम दृष्टया उसके अनुसार जहर सेवन के अलावा उसने कच्ची महुआ का मदिरापान भी किया था। इसलिए इस हिसाब से मामले में जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मर्ग डायरी विवेचना के लिए उरगा थाना रेफर कर दिया जाएगा। क्योंकि घटना स्थल पहंदा उरगा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ता है।

22 वर्षीय कुलदीप केंवट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बांकीमोंगरा क्षेत्र के पंखा दफाई रेलवे क्रासिंग के पास अपने घर पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। मर्ग कायम करने के साथ शव पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया।

Spread the word