December 23, 2024

थाना बागो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परला में चालित थाना का आयोजन

कोरबा 9 नवम्बर। 8 नवम्बर 2021 को बांगो थाना अंतर्गत ग्राम परला में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चलित थाना का आयोजन किया गया ।

उक्त अवसर पर ग्राम के सचिव, पंचगन, ग्रामीण पुरुष एवम महिलाए अत्यधिक संख्या मे उपस्थित आए । ग्रामीणों से ग्राम की समस्या के संबंध मे पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित बैंकों से आवश्यक जानकारी और सहयोग नही मिलना बताए। बैंकों द्वारा पासबुक में पैसा आने और निकासी का एंट्री नही करने से और मोबाइल नम्बर को खाता से लिंक नही करने से बैंक खाते में पैसा के संबंध मे जानकारी नही होने से बहुत परेशानी का सामना करना बताए। जिस पर ग्रामीणों को अगले दिवस ही बैंक जाकर बैंक प्रबंधक से मिलकर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही परला ग्राम हाथी विचरण क्षेत्र होने से अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की समझाइश दिया गया। ग्रामीणों को शराब पीकर वाहन न चलाने ए वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने ए वाहन का बीमा कराकर रखने ए वाहनों मे नंबर प्लेट में नंबर अंकित कराने की समझाइश दिया गया । परला ग्राम कोरिया और अंबिकापुर जिला के समीपस्थ होने से बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वालो से अत्यधिक सतर्क और सावधान रहने की समझाइश दिया गया। ग्रामीणों को महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध मे एवम विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के संबंध मे थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा अवगत कराया गया।

Spread the word