December 23, 2024

एसीबी कंपनी के संचालक के निवास में चोरी, जांज में जुटी पुलिस

कोरबा 10 नवंबर। दीपिका पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले बतारी गांव में एसीबी कंपनी के संचालक के निवास पर चोरी की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट और स्निफर डॉग के साथ पुलिस की टीम ने यहां पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार बतारी गांव में एसीबी कंपनी के संचालक का बंगला है। दीपावली पर्व के दौरान संबंधित परिवार अवकाश पर हरियाणा गया हुआ है। हाल में ही यहां पर चोरी होने की सूचना मिली जिसके बाद कर्मचारी ने पुलिस को अवगत कराया मामला प्रतिष्ठित परिवार से संबंधित है, इसलिए पुलिस ने इस दिशा में फौरी तौर पर संज्ञान लिया। खबर के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और टीम ने मौके पर पहुंच जायजा लिया। रक्षित व्यवस्थाएं कोरबा से स्निफर डॉग के साथ प्रशिक्षक और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम ने गांव पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की। इसके जरिए संबंधित तथ्यों को खंगालने का प्रयास किया गया। दीपका पुलिस ने बताया कि परिजनों के यहां पहुंचने पर स्पष्ट रूप से यह पता चल सकेगा कि मौके से क्या कुछ सामान पार हुआ है। आगे आने वाली जांच में सभी तथ्यों का खुलासा किया जाना संभव हो सकेगा।

Spread the word