December 23, 2024

वार्ड 67 में सीसी रोड का भूमि पूजन किया नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने

कोरबा 17 नवंबर। नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 67 गजरा बस्ती में नवधा पंडाल में कवर मोहल्ला और पटेल मोहल्ला हेतु पार्षद निधि 700000 से सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल विशिस्ट अतिथि वार्ड 66 पार्षद कमला बरेड , वार्ड पार्षद प्रभावती चौहान, पूर्व पार्षद सुधार साय, वरिष्ठ नेता डॉक्टर जे पी चंद्रा, पूर्व पार्षद अजीत कैवर्त उपस्थित थे। मुख्य अतिथि हितानंद ने कहा कि भाजपा पार्षद विषम परिस्थिति में भी वार्ड विकाश हेतु एवं हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुचाने हेतु संकल्पित है। वार्ड पार्षद प्रभावती सुधार साय के प्रयाश से घर-घर नल कनेक्शन लगवाने का कार्य चल रहा है। पार्षद कमला बरेड ने कहा कि सीसी रोड की मांग बहुत दिनों से वार्ड वाशियो की थी, जिसे पार्षद प्रभावती सुधार साय ने कराया उन्हें साधुवाद। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हीरा दास महंत, करण,हनुमान पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई।

Spread the word