December 23, 2024

ग्राम रजकम्मा में चलित थाना का कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 17 नवंबर। कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंघिया में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम रजकम्मा में थाना प्रभारी नवीन देवांगन कटघोरा द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया।

जहाँ मौके पर जनपद सदस्य नीलेश यादव, सरपंच सत्यनारायण ध्रुव, उपसरपंच कृष्णा यादव, गांव के पंच, प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, गाड़ी के कागजात रखने, शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश और हिदायत दिया गया। बाहरी गिरोह से सावधान रहने और बर्तन, जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने की समझाइश दिया गया। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध, विभिन्न प्रकार के सायबर अपराध आदि के संबंध में भी थाना प्रभारी कटघोरा के द्वारा जानकारी दिया गया। ग्रामीणों द्वारा मवेशियों के द्वारा फसल नष्ट करने की शिकायत किया गया, जिस पर मवेशी पालको को चरवाहा रखने तथा रात्रि में पशुओं को घर में बांधने की समझाईस भी दिया गया।

Spread the word