December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

कोरबा 17 नवंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा दीपावली मिलन समारोह 16 नवम्बर को मनाया गया। एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं सहित सप्रेमभेंट दिया गया।

इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन आनन्द प्रसाद जायसवाल, लायन मीना सिंह, लायन संतोष खरे, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन श्रवण बेरिवाल, लायन शिव कुमार अग्रवाल, लायन ममता रानी वासन, लायन शिवराज सिंह राजपुत, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन एस.के. अग्रवाल, लायन कैलाश मोदी, लायन योगेश कुमार दुबे, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (बालाजी), लायन राकेश अग्रवाल, लायन आशीष अग्रवाल, लायन दर्शन दुआ, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन रमेश शर्मा, लायन रश्मि सिंह, लायन कांता अग्रवाल, लायन मीना अग्रवाल, आंचल अग्रवाल एवं सभी लायन सदस्य उपस्थिति थे। साथ ही आकाश दिया छोड़कर आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the word