December 23, 2024

पुत्र ने किया पिता से मारपीट, जेल दाखिल

कोरबा 19 नवंबर। पाली थानांतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के लहरापारा निवासी युवक राजेश कुमार कश्यप उम्र 35 पिता अमृतलाल कश्यप इन दिनों गलत संगत में आकर शराब पीने तथा जुआ खेलने का आदी हो गया था। यहां तक कि शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर आये दिन अपने पिता अमृतलाल कश्यप के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करते रहता था। हालत तो यह हो गई थी कि शराब के लिए पिता द्वारा रुपए नहीं देने पर भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। रोज-रोज पुत्र द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किये जाने से परेशान होकर पिता ने गांव में पंचायत भी बुलाई थी। पंचायत में सरपंच व पंचों तथा गांव के पटेल लोगों द्वारा बार-बार समझाईश देने के बाद भी राजेश कश्यप की आदत में कोई सुधार होने की गुंजाइश नहीं देखी जा रही थी।

बताया जाता है कि रोज-रोज की तरह कल राजेश कश्यप शराब पीने के बाद और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करते हुए अपने वृद्ध पिता के साथ मारपीट करने लगा। पाली पुलिस ने भी अपने स्तर पर आरोपी को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद भी वह पुनः घर पहुंचकर इसी तरह की हरकत अपने पिता के साथ जारी रखा। जिसके कारण अमृतलाल कश्यप ने दोबारा पाली थाना पहुंच इसकी जानकारी दी। पाली टीआई पौरूष पुर्रे के निर्देश पर एएसआई पुष्पक सिंह ने आरोपी के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे कार्यपालिक दंडाधिकारी पाली के न्यायालय प्रस्तुत किया। जहां से आरोपी को उसके अपराध की गंभीरता एवं शांति भंग को देखते हुए उपजेल कटघोरा दाखिल करवा दिया।

Spread the word