December 23, 2024

कोरबा 19 नवंबर। पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग को लेकर कल दर्री मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ननकीराम कंवर, पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा नेता विकास महतो मौजूद रहेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने बताया कि अधिकांश राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में कमी की गई है लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक कीमत कम नहीं होने पर नागरिकों में आक्रोश है। दर्री ध्यानचंद चौक के निकट कल भाजपाई चक्काजाम करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला सहित सभी मंडल के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

Spread the word