December 23, 2024

हादसे में एक की मौत, दूसरे ने लगाई फांसी

कोरबा 19 नवंबर। हरदीबाजार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रलिया के नवापारा निवासी युवक सुरेश महंत उम्र 25 पिता श्रीदास महंत कल देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर से कटघोरा क्षेत्र में घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए कटघोरा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे चिकित्सक ने कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोरबा जिला अस्पताल लाये जाने पर देर रात युवक सुरेश महंत की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव को पीएम के लिए आज सुबह पुलिस ने चीरघर भिजवा दिया।

एक अन्य घटनाक्रम में पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत गोदवारीपारा के खार में स्थित चार पेड़ में परमेश्वर श्रीवास पिता रामकुमार श्रीवास उम्र 35 पिता जगतराम गोंड़ नामक युवक ने कल फांसी लगा लिया। चैतमा चौकी पुलिस ने विद्या नारायण गोंड़ उम्र 30 पिता जगतराम के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया गया है।

Spread the word