December 23, 2024

विस्थापितों ने मुआवजा व पुनर्वास को लेकर दिया धरना

कोरबा 20 नवंबर। इमलीछापर.सर्वमंगला फोरलेन सड़क के कारण विस्थापित हुए लोगों को अविलंब मुआवजा और पुनर्वास दिए जाने की मांग जनता दल युनाईटेड के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कलेक्टर से की है। कहा गया है कि इस दिशा में काम नहीं होने पर तानसेन चौक आईटीआई चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बताया गया कि इस मामले को लेकर पहले भी विस्थापितों द्वारा धरना दिया जा चुका है। उस समय नगर निगम के अपर आयुक्त द्वारा गरीबों को आवास देने की बात कही गई थी। प्रशासन ने भी इसी तरह का भरोसा जताया था लेकिन अब तक न तो आवास दिया और ना ही मुआवजा। इसलिए विस्थापित मजबूर होकर लड़ाई लडऩे की मानसिकता में है। इससे पहले कई संगठनों द्वारा फोरलेन के प्राथमिक कार्य के कारण हो रही दिक्कतों को देखते हुए संबंधित रास्ते का सुधार कराने के लिए प्रदर्शन किये गए।

Spread the word