December 23, 2024

चोरी के मोबाईल व टेब के साथ आरोपी पकड़ाया

कोरबा 20 नवंबर। दुकान का ताला तोडऩे के साथ हजारों का सामान उड़ाने वाले 22 वर्षीय चोर को पसान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी।

थाना प्रभारी शत्रुघन राठौर ने बताया कि 7 नवंबर को रात्रि में यह घटना लैंगा में घटित हुई थी। इस गांव में संदीप केशरवानी की दुकान संचालित है। दिन भर व्यवसाय करने के बाद अपने घर चला गया था। देर रात को दुकान का ताला तोडऩे के साथ भीतर रखे लेनेवो कंपनी का टेब, मोबाईल और ब्लूटूथ डिवाईस अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया था। अगले दिवस दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर जांच करते हुए पुलिस ने कटघोरा के केसलपुर निवासी निलेश कुमार धनुहार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। इसकी कीमत 25 हजार रूपए आंकी गई है। आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर कटघोरा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Spread the word