December 23, 2024

युवती ने जहरीले सर्प को किया रेस्क्यू

कोरबा 20 नवंबर। जिले के राजस्व कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश बी.पी वर्मा व व्यवहार न्यायाधीश हरिशचंद मिश्र के बंगले में 2 सर्प घुस गए।

न्यायाधीश के बंगले में पहरा देने वाले सिपाहियों ने जब गेट पर लहराते हुए सांप को देखा तो वे सांप को पहचान नहीं पाए फिर दिनेश टेंगवार जो कि1 न्यायिक कर्मचारी व अध्यक्ष हैं उन्होंने आरसीआरएस टीम के मुखिया व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को इस बात की जानकारी दी। तब अविनाश ने अपने आरसीआरएस टीम की सदस्या रेखा श्रीवास को वहां भेजा। फिर रेखा के द्वारा ब्रोंज बैक ट्री स्नेक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

Spread the word