December 22, 2024

ब्रेकिंग: दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, ए सी के दो डिब्बे जलकर खाक

मुरैना 26 नवम्बर। दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 20848 में ग्वालियर और सागर के बीच लगी आग। ए सी के दो डिब्बे जलकर खाक। कोई जनहानि नहीं।

ट्रेन दिल्ली से कोरबा वापस आ रही थी। घटना कोई 3 बजे की है।

सवारी रेलगाड़ी की 2 बोगी आयी आग की चपेट में। मुरैना के हेतमपुर रेल्वे स्टेशन पर खडी की रेलगाडी। दिल्ली से 20848 दुर्ग एक्सप्रेस जा रही थी दुर्ग छत्तीसगढ़। पुलिस प्रशासन सहित दमकल पहुंची मौके पर। जनहानि होने की सूचना नहीं अभी तक। आग लगने की सूचना पहुंची रेल मंडल के वरिष्ठ कार्यालय तक। आग लगने का कारण अज्ञात ।

Spread the word