November 22, 2024

ओव्हरटेक के चक्कर में कार गिरी खड्ड में, तीन घायल

कोरबा 27 नवंबर। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत कोरबा और रायगढ़ जिले को जोडऩे वाले सब हाईवे पर कुदुरमाल क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओव्हरटेक के फेर में यह सब हुआ। घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने उन्हें निकाला और अस्पताल भिजवाया। उरगा पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

कोरबा जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी के कुदुरमाल स्थित पुल से पहले यह हादसा हुआ। बताया गया कि सब हाईवे पर आवाजाही के दौरान दो गाडिय़ों ने स्पर्धा जारी रखी। इसके बाद ओव्हर टेक का सिलसिला जारी रहा। इसी के साथ स्थिति प्रतिकुल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार संभावित हादसे को देखते हुए कार चालक ने साफ्ट कार्नर अपनाया, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं आ सका। आगे क्या कुछ हो सकता है, इस बारे में वह सशंकित रहा। इसके बाद कार बेकाबु हो गई और हाईवे से उतर कर खड्ड में जा पलटी। बताया गया कि कार में सवाल महिलाए, एक बालक सहित तीन लोग घायल हो गए। चालक भी जख्मी हुआ है। अक्सर व्यस्त रहने वाले सब हाईवे पर हुए हादसे को लोगों ने देखा। आवाजाही करने वाले लोगों के साथ-साथ गा्रमीणों ने फौरन इस पर संज्ञान लिया। उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए यहां पर बचाव कार्य प्रारंभ किया। कुछ ही देर में तीनों घायलों को मौके से निकालने की कार्रवाई की गई। इसी के साथ निजी गाड़ी के जरिये पीड़ितों को कोरबा के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। संबंधितों के बारे में बताया जा रहा है कि वे किसी काम से जाने के लिए निकले थे और इस हादसे का शिकार हो गए।

Spread the word