December 23, 2024

कोरबा 27 नवंबर। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां सक्रिय 11 हाथियों में से तीन हाथी पसान रेंज के जलके सर्किल के ग्राम बनिया में घूम रहे हैं। हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए अनेक किसानों की फसल यहां रौंदी। जबकि 8 हाथी केंदई रेंज के बेलबंदा पहाड़ पहुंच गए हैं। हाथियों के बेलबंदा पहाड़ पहुंचने की सूचना पर वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है और आसपास के इलाकों में मुनादी कराने के साथ ही लोगों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है।

Spread the word