December 23, 2024

सर्व धोबी समाज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

कोरबा 27 नवंबर। कल विद्युत मंडल कालोनी श्रमशक्ति भवन में सर्वधोबी समाज की बैठक रखी गई। इस बैठक में कनोजिया, झेरिया, देसहा, बुंदेला व कांवरिया समाज के लोग एकत्रित हुए।

बैठक में निर्णय लिया कि सभी समाज के लोगों को मिलाकर जिला कार्यसमिति बनाया जाएगा। एक दूसरे समाज में शादी विवाह भी किये जाएंगे। मुसीबत आने पर एक दूसरे का सहयोग भी करेगी। जिला कार्यसमिति प्रत्येक जिलों में बनायी जा रही है। बैठक में कहा गया कि सभी लोगों को मिलकर एकजुटता का परिचय देना होगा। बैठक में संतोष कर्ष, महेन्द्र निर्मलकर, संजय बरेठ, मिलापराम, प्रदीप सोनसरवा, अनिल पाटसकर, सदानंद सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the word