December 23, 2024

मर्जी के खिलाफ किया प्रेम-विवाह, पिता-पुत्र के बीच मारपीट

कोरबा 29 नवम्बर। परिवार के मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह कर एक माह बाद पारिवारिक मकान में रहने को लेकर विवाद पर पिता-पुत्र के बीच मारपीट हुई। मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है।

हरीदबाजार उप थाना के सतनामी मोहल्ले में रहने वाला संतकुमार बंजारे के मुताबिक उसका बेटा राहुल ने उनकी मर्जी के खिलाफ एक माह पहले दूसरे समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वे किराए के मकान में रह रहे थे, जो शुक्रवार को घर में रहने आ गए। उन्हें परिवार ने रखने से इंकार कर दिया। इसे लेकर राहुल ने गाली-गलौज कर मारपीट की। उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा। दूसरी ओर राहुल ने बताया वह अपनी पत्नी माही सिंह के साथ स्वयं के घर में रहने गया था, जहां उसके पिता ने घर के सामने कमल टंडन के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट की।

Spread the word