July 7, 2024

साहस, धैर्य से किसी भी कार्य में मिलती है सफलता: गौरव शर्मा

कोरबा 29 नवम्बर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा का सात दिवसीय विशेष शिविर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक वीरेंद्र कुमार बंजारे की अगुवाई में गांव के बंद नाली का सफाई, गली मोहल्लों में प्लास्टिक मुक्त, खरपतवारों की सफाई व क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया अभियान चलाया।

शासन की योजना नरवा में पानी की संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी, पत्थरों से पानी रोकने के लिए स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया। बौद्धिक चर्चा में अतिथि वक्तव्य गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट ने कहा कि विकट स्थिति में भी साहस, धैर्य से किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त होती है। राकेश टंडन राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता उतरदा ने कहा कि विद्यार्थी सफलता के लिए खरगोश कछुआ की कहानी से सीख लेकर आपसी सहयोग की भावना से कोई भी कठिन मंजिल को हासिल कर सकते हैं। ममता सोनी व्याख्याता पटपरा सुंदर सरस्वती वंदना, इंग्लिश गीत से अपने उदबोधन की शुरुआत की, साथ ही विद्यार्थियों की सफलता की मार्ग अपने इरादे की मजबूती इच्छा शक्ति, स्वामी विवेकानंद की आदर्श आचार विचार को पालन करने की जरूरत बताया। गोविंद क्षत्रिय व्याख्याता इरफ ने संविधान की प्रस्तावना, विश्व की सबसे बड़े लिखित संविधान की विस्तृत चर्चा किया। गंगा राम रात्रे व्याख्याता इरफ, केके दीक्षित व्याख्याता पटपरा, नारायण देवांगन व्याख्याता इरफ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे ने संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया। बौद्धिक चर्चा में स्वयं सेवकों, मिडिलए हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। स्वयं सेवक दल नायक अजय सिंह, ऋषभ, यशु, जसपाल, दीपक, रमन, अरुण, योगेश इत्यादि स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।

Spread the word