December 23, 2024

दिमाग हो तो मोदी जी जैसा, 2022 के गुजरात चुनाव की चाल अभी से चलेंगे!

राहुल गांधी कहिन कि कांग्रेस इस बार गुजरात में दबा के चुनाव लड़ रही है. चुनाव गया तो कांग्रेस दब गई. सन्न खींचकर बैठ गई है. उधर मोदी जी अगली पंचवर्षीय की तैयारी में घोड़ा खोल दिए हैं. इसी तैयारी के तहत आने वाली 17 जनवरी को रोड शो होगा. अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक. पूरे 8 किलोमीटर. इस रोड शो में मोदी जी के अलावा इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी होंगे. याद करो, सितंबर में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रोड शो किया था. तब जाकर वहां चमचमाती बीजेपी की सरकार खड़ी है.

Image Facebook

तो पूरा मामला भी सुन लो अब. नेतन्याहू 14 से 19 जनवरी भारत टूर पर हैं. जैसे अक्सर हमारे पीएम विदेश दौरे पर रहते हैं. तो इस दौरान नेतन्याहू आगरा जाकर ताजमहल भी देख सकते हैं. वही ताजमहल जिस पर विवादों की छाया हमेशा बनी रहती है. इजराइल के दूतावास से ये जानकारी छनकर इधर आई है. नेतन्याहू नई दिल्ली में रायसीना वार्ता में हिस्सा लेंगे. हमारे देश से और ज्यादा दांत काटी रोटी कैसे हो जाए, इस पर बात चीत होगी. मने फुल दोस्ती बढ़ाने का इरादा है. फिर राष्ट्रपति कोविंद, मोदी जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी बैठकी होगी. वहीं दिल्ली में तसले में रखी जाएगी आग और उसका घेरा बनाकर मूंगफली लेकर बैठेंगे सब लोग. हरी वाली चटनी के साथ. प्लान बहुत सारे हैं. ये ट्वीट पढ़ लियो ध्यान से.

Spread the word