November 21, 2024

झारखंड के गुमला में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 12 लोगों की मौत

गुमला। लापुंग के घघारी धाम से मकर संक्रांति मेला देखकर ऑटो से लौट रहे 12 लोगों की रविवार रात एक बालू लदे ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।

इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन महिलाएं व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा है।

बताया गया है कि भरनो(गुमला, झारखंड) के चतरगढ़ी गांव के 16 लोग गांव के ही एक ऑटो से घघारी धाम मेला देखने गए थे। रात में सभी मेला देखकर लौट रहे थे।

लगभग नौ बजे गुमला-रांची मुख्य पथ पर भरनो और बेड़ो के बीच पारस नदी पुल के पास एक बालू लदे ट्रक ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं ऑटो पर सवार सभी लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक महिला की मौत रिम्स लाए जाने के दौरान रास्ते में हुई।

Spread the word