December 23, 2024

पुनर्वास सुविधा नहीं मिलने से जनदर्शन में फरियादी ने मंचाया हंगामा

कोरबा 8 दिसंबर। मंगलवार को जनदर्शन में पहुंचे एक फरियादी ने उस समय जमकर हंगामा मचाया जब उसे कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया। समझाईस के लिए बैठक कक्ष से अपर कलेक्टर और एसडीएम को बाहर आना पड़ा। तक कहीं जाकर वह शांत हुआ।

इमली छापर से सर्वमंगला मार्ग में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। फोरलेन सड़क बनानो के लिए बेजाकब्जा कर सड़क किनारे रहने वालों के मकानों को तोड़ दिया गया। बेघर हो चुके लोग आवास सुविधा की मांग लेकर कलेक्टोरेट पहुचें थे। समूह में पहुंचे ग्रामीणों में कुछ लोग आवेदन देकर वापस निकल गए थे। उन्ही लोगों में शामिल महेश श्रीवास कलेक्टर से मिलकर आवास समस्या के लिए चर्चा करना चाहता है। इस पर वहां खड़े पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि उसके साथी कलेक्टर से मिल चुके हैं। एक ही समस्या के लिए बार बार मिलना उचित नही। इस पर महेश श्रीवास ने कहा कि बेजा कब्जा हटाने के नाम पर उसके साथ अन्याय हुआ है। तेज आवाज में उसने कहा कलेक्टर को उनकी समस्या का समाधान करना होगा। हंगामे को सुनकर अपर कलेक्टर सुनील नायक और एसडीएम हरिशंकर पैकरा को बाहर आना पड़ा। अपर कलेक्टर ने कहा कि यहां शोर मचाना ठीक नही। आपका आवेदन लिया जा चुका है उसमें शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी वह कलेक्टोरेट दरवाजे के सामने बैठ गया। पुलिस जवानों उठाकर उसे गेट तक ले गए। तब वह शांत हुआ। महेश ने बताया मार्ग निर्माण के लिए उसके घर को तोड़ दिया गया है। उसके साथ क्षेत्र के 120 लोग आवास हीन हो गए हैं। हमारी मांग है हमें प्रशासन अटल आवास में रहने के लिए सुविधा उपलब्ध कराए। आवास सुविधा की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले ग्रमाीणों में सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार सेन, वीरेंद्र थवाईत, रमेश कोशले, संतोषी कोरी, परेटन बाई, गुड्डी, हृदयानंद तिवारी, विजय कुमार साहू, राजेश कुमार तिवारी, महेश श्रीवास, सुखदेव साहू, रामजी प्रसाद, बलदाऊ प्रसाद साहू, रेवा राम, ताहिर खान आदि शामिल थे।

Spread the word