December 23, 2024

मंगलवार को जिले में 3 संक्रमित मिले

कोरबा 8 दिसंबर। प्रदेश में 2 दिनों तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरबा में मिलने के बाद तीसरे दिन मंगलवार को 3 केस मिले, जो राहत की बात है। दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश में पहुंचने के बाद जिले में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक 6 तो सोमवार को सर्वाधिक 10 केस जिले में मिले थेए जिससे जिला सभी की चिंता बढ़ गई थी।

हालांकि तीसरे दिन प्रदेश में मिले कुल 27 केस में कोरबा से 3 मिलने पर राहत रही। संक्रमित मरीजों में चीरा गांव का एक कोविड वैक्सीन हैंडलर भी है, जिसके साथ उसकी पत्नी व बच्चे भी संक्रमित पाए गए। गांव में ट्रेसिंग में उनके संपर्क में आने वाले अन्य 6 लोग भी संक्रमित मिले।

Spread the word